शामली, मई 30 -- गुरूवार को नगर पालिका क्षेत्र के आजाद चौक व काजीवाड़ा में नगर पालिका सफाईकर्मियों द्वारा रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वी जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने सफाई कर लोगों को भी स्वच्छता का संदेश दिया। गुरुवार को नगर पालिका क्षेत्र के मोहल्ला आजाद चौक व काजीवाडा में सभासद प्रतिनिधि सलमान अहमद ने रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर सफाईकर्मियों के साथ स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान सड़क और नालियों को साफ किया गया। साथ ही सड़कों पर पड़े कूड़े को उठाया गया। सलमान अहमद ने मोहल्लेवासियों को संबोधित करते हुए रानी अहिल्याबाई होल्कर के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला और लोगों को स्वच्छता अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सड़कों पर कूड़ा-करकट न डाले। दुकानदार भी अपनी दुकानों के बाहर कूड़ेदान रखे। ...