लखीसराय, मई 29 -- बड़हिया, एक संवाददाता। शैक्षणिक संस्था प्रतिभा चयन एकता मंच के द्वारा शनिवार 31 मई को नारी शक्ति की प्रेरणास्रोत अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाए जाने की तैयारी है। इस कड़ी में एक दिन पूर्व शुक्रवार को नगर अंतर्गत दो उच्च विद्यालयों पीएम श्री प्लस टू उवि बड़हिया और रामजानकी रामधन सिंह कन्या उवि में छात्र छात्राओं के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी उपलब्ध कराते हुए मंच के सचिव सह शिक्षक पीयूष कुमार झा ने बताया कि अहिल्याबाई जो भारतीय सांस्कृतिक एकता की प्रतीक और महिला शिक्षा की अग्रदूत रही हैं। उनकी जयंती समारोह नगर के वार्ड संख्या 25 चुहरचक स्थित मंच के मुख्यालय परिसर में धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहे क्विज प्रतियोगिता में ओएमआर के माध्यम से छात्...