सहारनपुर, मई 31 -- अंबाला रोड स्थित जैन अतिथि भवन में शुक्रवार को महान समाज सुधारक, वीरांगना माता अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर त्रिशताब्दी स्मृति अभियान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसका उद्देश्य अहिल्याबाई होल्कर के जीवन मूल्यों, समाजसेवा और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को नई पीढ़ी तक पहुचाना है। शुक्रवार को कस्बे के जैन अतिथि भवन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेला राम पंवार सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने अहिल्याबाई के न्यायप्रिय शासन, मंदिरों के जीर्णोद्धार कार्य और समाज के वंचित वर्गों के लिए किए कार्यों की प्रशंसा की। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि एवं भाई प्रोफेसर विकेश चौधरी ने कहा कि अहिल्याबाई होल्कर का जीवन महिलाओं के लिए आदर्श है। उन्होंने साबित किया कि एक महिला भी कुशल प्रशासक, धर्मप्रेमी और जनसेवक हो सकती है।इस दौरान नगर मंडल अध्यक्ष सा...