मथुरा, मई 28 -- पुण्य श्लोक रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती के तत्वावधान में मंगलवार को भाजपा की महानगर-जिला इकाइयों द्वारा पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन वेटेरिनरी विवि में किया गया। प्रभारी मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि अहिल्याबाई होल्कर का जीवन सभी के लिए अनुकरणीय है। भाजपा महानगर अध्यक्ष हरिशंकर राजू यादव ने पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर की स्मृति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उनके योगदान को याद किया। जिलाध्यक्ष निर्भय पांडे ने कहा अहिल्याबाई ने नारी शक्ति प्रशासनिक दक्षता और धार्मिकता का आद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया था। सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने कहा कि स्वाभिमान और प्रजा के प्रति सेवा के लिए महारानी अहिल्याबाई होल्कर को पुण्यश्लोक की उपाधि प्राप्त हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...