हापुड़, मई 27 -- पिलखुवा। नगर के राजपूताना इंटर कॉलेज में सोमवार को रानी अहिल्याबाई होलकर की 300 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का संचालन पूर्व जिला मंत्री पवन त्यागी ने किया। वहीं राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल अतिथि के रूप में मौजूद रहे। राज्य सभा सांसद अनिल अग्रवाल ने कहा कि रानी अहिल्याबाई होल्कर ने सदैव सनातन एवं राष्ट्र के प्रति जागरुकता के साथ समाज हित में योगदान दिया था। वे हमेशा प्रेरणा स्त्रोत रहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण पर लगातार काम किया जा रहा है। विधायक धर्मेश तोमर ने कहा कि अहिल्याबाई होलकर ने अपने साम्राज्य की रक्षा के लिए संघर्ष किया। भाजपा ऐसे सभी महात्माओं के प्रति कृतज्ञत...