रामपुर, मई 20 -- बालिका शिक्षा, धार्मिक स्थलों के जीर्णाेद्धार और अनुशासन के लिए प्रसिद्ध महारानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर कार्यक्रम किए गए। शाहबाद नगर स्थित श्रीराम जूनियर हाईस्कूल में प्रधानाचार्य भूपेंद्र लोधी और मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री राजकुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से भारत माता और अहिल्याबाई के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। रामपुर सांस्कृतिक-साहित्यिक जागरण मंच की ओर से हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने बताया कि महारानी लोकमाता के नाम से भी जानी जाती हैं। उन्होंने मुगल काल में तोड़े गए मंदिरों के जीर्णोद्धार के साथ बालिका शिक्षा की दिशा में अहम काम किए। वह नारी सशक्तिकरण की दमदार मिसाल हैं। इस अवसर पर स्कूल में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम तीन स्थानों पर आने वाली छात्राओं...