सहारनपुर, मई 28 -- पूर्व विधायक नरेश सैनी ने कहा है कि अहिल्याबाई होलकर हमारे समाज की एक विदुषी वीरांगना रही हैं जिनके बलिदान को समाज कभी भूला नहीं पायेगा। मंगलवार को कस्बे स्थित भाजपा नेता संजीव उर्फ बॉबी कर्णवाल के फार्म हाउस पर माता अहिल्याबाई होलकर के तिरिशताब्दी स्मृति अभियान के अन्तर्गत जन्म जयंती समारोह आयोजित किया गया। वक्ताओं ने अहिल्याबाई होलकर के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए भावी पीढ़ी को संस्कारवान बनाने के लिए माता अहिल्याबाई होल्कर के इतिहास को पढ़ने और पढ़ाने पर बल दिया गया। साढौली कदीम ब्लाक प्रमुख विश्वास चौधरी, मंडल अध्यक्ष बिजेंद्र सैनी, पूर्व ब्लाक प्रमुख हंसराज गौतम, पूर्व चेयरमैन ठाकुर जसबीर सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...