मुंबई, मई 6 -- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस की अध्यक्षता वाली राज्य सरकार ने मंगलवार को आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में कई बड़े फैसले लिए हैं। सरकार ने पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर के जीवन पर आधारित एक व्यावसायिक मराठी और बहुभाषी फिल्म बनाने का फैसला लिया है। वहीं मंत्रिपरिषद ने अहिल्यादेवी होलकर द्वारा निर्मित घाटों, कुओं, जल वितरण प्रणालियों का सर्वेक्षण कराने तथा उनके संरक्षण के लिए विशेष योजना लागू करने का भी निर्णय लिया है। इसके अलावा अहिल्यादेवी होलकर के नाम पर सौ विद्यार्थियों की क्षमता वाला नया एक मेडिकल कॉलेज और 430 बिस्तरों वाला अस्पताल स्थापित करने का भी निर्णय लिया गया है। राज्य में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए भी कई प्रस्तावों पर मुहर लगी है। मंत्रिमंडल की बैठक में राज्यभर में महिलाओं के लिए आदिशक्ति मिशन को लागू कर...