कौशाम्बी, मई 18 -- लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की 31मई को जन्म जयंती के अवसर पर उनकी मूर्ति अनावरण का आयोजन दारागंज घाट के पास सुनिश्चित किया गया है। इसी सिलसिले में चायल क्षेत्र के फतेहपुर सहावपुर गांव के स्व. राम भरोसा जू.हा.स्कूल में एक बैठक की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक पूजा पाल व कॉपरेटिव बैंक चेयरमैन धर्मराज पाल मौजूद रहे। बैठक में लोगों से अपील की गई कि कार्यक्रम में भारी संख्या में पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाएं।इस अवसर पर सुरेश पाल,अशोक पाल, संतोष पाल, अशोक पाल,रामलाल, बीरेंद्र पाल और पवन पाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...