बलिया, मई 29 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। अहिल्याबाई होलकर जन्म त्रिशताब्दी वर्ष पर आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में बुधवार को गंगा बहुद्देश्यीय सभागार में पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य धर्मेन्द्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्र व सीडीओ ओजस्वी राज ने इसकी शुरूआत की। अपने संबोधन में एमएलसी ने कहा कि अहिल्याबाई होल्कर को मालवा राज्य की पूर्व रानी के रूप में जाना जाता है। उन्होंने धर्म, शिक्षा और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में कई अहम कार्य किए। अपने राज्य में न्याय और सुशासन कायम रखा। अपनी सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए 250 से अधिक मन्दिरों का निर्माण कराया। सार्वजनिक रूप से जनसमस्याओं का निस्तारण की अवधारणा लागू की। उन्होंने, खासकर महिला प्रतिनिधियों को अहिल्याबाई होलकर से प्रे...