मुजफ्फर नगर, मई 26 -- बीआईटी कॉलेज में विधानसभा- पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि रानी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण के लिए अनन्तकाल तक अविस्मरणीय रहेंगी। मीरापुर विधानसभा के बीआईटी कॉलेज मे आयोजित विधानसभा- पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन में प्रभारी मंत्री व राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर व एमएलसी वन्दना वर्मा ने पुण्यश्लोक रानी अहिल्याबाई होलकर जी चित्र पर माल्यापर्ण कर व दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया इस दौरान प्रभारी मंत्री व राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर ने रानी अहिल्याबाई होलकर जी के जीवन वृत्त पर विचार साझा किए। कार्यक्रम संयोजक एमएलसी वंदना वर्मा रही इस अवसर पर सुधीर सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र सिंह, कार्यक्रम सहसयोजक अमित राठी...