उरई, मई 31 -- कालपी (उरई)। विकास खंड सभागार महेवा में अहिल्याबाई होल्कर की 300वी जयंती के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अरुण कुमार मैहरोत्रा ने कहा की अहिल्याबाई ने सनातन धर्म एवं जल संरक्षण के कार्य करके सभी को प्रेरणा दी थी लेकिन उनके कार्यों को भुला दिया गया। उन्होंने सनातन धर्म की रक्षा के लिए काशी विश्वनाथ में शिवलिंग की स्थापना सहित अपने राज्य की सीमाओं के बाहर भी पूरे भारत में जल संरक्षण के लिए कुआ बावड़ी बनवाई। तीर्थ स्थलों के मंदिरों का निर्माण मंदिरों में शास्त्रों के मनन चिंतन और प्रवचन के लिए विज्ञानों की नियुक्ति 12 ज्योतिर्लिंग, सोमनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार महारानी अहिल्याबाई होल्कर ने करवाया था। इस सब को लेकर वह सभी के लिए प्रेरणादायक बनीं लेकिन इतिहास में उन्हें वह स्थान नहीं दिया गया जिसकी हकदार थीं।...