मुजफ्फर नगर, मई 26 -- कस्बे में पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी स्मृति अभियान के अंतर्गत विधानसभा पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि उप्र के ऊर्जा राज्य मंत्री डा. सोमेंद्र तोमर, पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी व पूर्व विधायक उमेश मलिक रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन ठाकुर रामनाथ सिंह ने किया। ऊर्जा मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने कहा अहिल्याबाई ने अपने राज्य की सीमाओं के बाहर भी काफी कार्य किए। उन्होंने कई तीर्थ स्थानों के साथ ही कई मंदिर, घाट, कुऐं, बावडियों, भूखे लोगों के लिए अन्नसत्र और प्याऊ का निर्माण भी कराया। पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी ने कहा अहिल्याबाई भारतीय संस्कृति की मूर्तिमान प्रतीक थीं। भारतीय संस्कृति जब तक जाग्रत है, तब तक अहिल्याबाई के चरित्र स...