आगरा, मई 5 -- मातेश्वरी अहिल्याबाई होल्कर केंद्रीय जयंती समारोह समिति की ओर से महारानी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर एक जून को जीआईसी मैदान में समारोह का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में सोमवार को हाईवे स्थिति होटल में बैठक हुई। बैठक में केंद्रीय राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने बताया कि जयंती समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। उनकी सहमति मिल गई है। प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने बताया कि जीआईसी मैदान में भव्य पंडाल तैयार होगा। कार्यक्रम के लिए पचास हजार पाल-बघेल-धनगर समाज के परिवारों को आमंत्रण पत्र दिया जाएगा। करीब एक लाख लोगों को इस कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है। प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने बताया कि कार्यक्रम के स्थल के विकल्प के रूप में कोठी मीना बाजार को भी शामिल किया गया है...