आगरा, मई 29 -- रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में नगर निगम द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला में गुरुवार को शहरभर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। नगर निगम ने शहर के सभी वार्डों में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया। नागरिकों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया। यह अभियान शहर के चारों जोनों में स्थित प्रमुख पार्कों और सार्वजनिक स्थलों पर केंद्रित रहा। पालीवाल पार्क, बल्केश्वर पार्क, सूर्य वाटिका, शाहजहां गार्डन, जोनल पार्क, यमुना किनारा आरती स्थल तथा आवास विकास के सेंट्रल पार्क में विशेष रूप से सफाई की गई। स्थानीय निवासियों को स्वच्छता का महत्व समझाया गया। अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार के अनुसार, शासन के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है। आगामी दो दिन इसी प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सांस्कृतिक...