गंगापार, मई 30 -- लालापुर में आयोजित पुण्य श्लोक अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी स्मृति अभियान के तहत कार्यक्रम संपन्न हुआ। मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती ने अहिल्याबाई के जीवनी पर प्रकाश डाला। सामाजिक सरोकारों के क्षेत्र में किए गए कार्यों का उल्लेख किया। संयोजक नंदलाल पाल ने आए हुए सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश एक नए विकास की गाथा गढ़ रहा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अधिवक्ता रवि पाल, मनकामेश्वर मंडल अध्यक्ष वंदना सिंह, शंकर लाल पांडेय, शिवदत्त मिश्रा, जिला धर्माचार्य विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...