भदोही, मई 31 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष वसीम अंसारी के नेतृत्व में शुक्रवार को लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की जयंती के पूर्व संध्या पर पाली गांव में गोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें कांग्रेसजनों द्वारा लोकमाता अहिल्याबाई होलकर एवं शहीद शीतल पाल के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान मुख्यअतिथि रहे जिला प्रभारी सत्यवीर सिंह एवं दयाशंकर पांडेय ने कहा कि अहिल्याबाई के शासनकाल में बुनियादी ढांचे का विकास हुआ। जिसमें आर्थिक विकास और सामाजिक संपर्क को बढ़ावा दिया गया था। सड़कों, पुलों और सार्वजनिक भवनों की निर्माण का काम शुरू किया। जिससे अनेक राज्य में व्यापार को गतिशीलता का बढ़ावा मिला। नष्ट किए गए 12000 मंदिरों का पुनर्निर्माण करवाया साथ ही धर्मशालाओं, घाट और कुएं बनाए। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष डा. राजेंद्र दूबे राजन...