फतेहपुर, मई 22 -- फतेहपुर। भाजपाइयों द्वारा चलाया जा रहा पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी स्मृति अभियान के तहत बुधवार को शहर के प्रेक्षागृह में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल मौजूद रहे। जिसमें अहिल्याबाई होल्कर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता ने मौजूद लोगों से लोकमाता के द्वारा तीन सौ वर्ष पूर्व किए गए लोककल्याण की चर्चा की। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा सड़क निर्माण के साथ वृहद वृक्षारोपण कराया गया, राहगीरों को पीने के पानी के लिए कुंए बावड़ियों का निर्माण किया गया, जमीनी विवादों से मुक्ति के लिए खसरा व्यवस्था समेत अन्य लोक कल्याणकारी कार्य किए गए। उन्ही के पथ पर चलते सरकार भी कार्य कर रही है। बताया कि देश के चारों शंकराचार्यों द्वार...