उन्नाव, मई 21 -- उन्नाव। संवाददाता। नरेन्द्र भदौरिया ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स द्वारा संचालित एड्यूट्री, एसवीएम, जेडीवीएम, ऋषिकुल विद्यापीठ में मेधावियों छात्रों और उनके अभिभावकों के सम्मान के साथ अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती भी मनाई गई। बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओं को शील्ड, मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जूनियर कक्षाओं के साथ-साथ कक्षा 9 व 11 के एकेडमिक प्रदर्शन में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष अनुराग अवस्थी ने कहा कि उनके जीवन से विद्यार्थियों को प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए। उन्होंने एसवीएम. कॉलेज को संस्कारयुक्त शिक्षा का केंद्र बताया। शिक्षक...