मुरादाबाद, मई 19 -- मुरादाबाद। रानी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती के उपलक्ष्य में जिले के 501 विद्यालयों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। इस अवसर पर रानी अहिल्याबाई होल्कर के जीवन पर आधारित सुंदर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महिला सशक्तीकरण के लिए दौड़ का आयोजन भी किया। जयपाल सिंह व्यस्त, विधान परिषद सदस्य, नगर विधायक रीतेश गुप्ता, अल्पना गुप्ता, प्रिया अग्रवाल आदि ने विभिन्न विद्यालयों में जाकर रानी अहिल्याबाई के जीवन परिचय से बच्चों को अवगत कराया गया। इस दौरान विजयी बच्चों को प्रमाण-पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। डीआईओएस देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि सभी विद्यालयों के बच्चों ने आयोजनों में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...