वाराणसी, जनवरी 17 -- सारनाथ (वाराणसी)। मणिकर्णिका घाट पुनर्निर्माण के दौरान रानी अहिल्याबाई की मूर्तियां क्षतिग्रस्त होने के मामले में पाल समाज आक्रोशित है। शुक्रवार को पाल विकास समिति के संस्थापक एवं संरक्षक भैयालाल पाल ने सारनाथ पर्यटक आवास में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि कार्य के दौरान महादेव, भगवान गणेश की प्रतिमा भी क्षतिग्रस्त हो गई है। डीएम ने आश्वासन दिया है कि मूर्तियों को पुनः स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रानी अहिल्याबाई पाल समाज की प्रेरणास्रोत रही हैं। इस मौके पर पाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र पाल पिंटू, नीरज पाल, संजय पाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...