बलरामपुर, मई 20 -- बलरामपुर, संवाददाता। विकासखंड रेहरा बाजार मुख्यालय पर संचालित बीपीएस इंटर कॉलेज सभागार में रानी अहिल्याबाई होलकर जन्म शताब्दी स्मृति अभियान के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सफल छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष समाजसेवी महेंद्र पांडेय रहे। उन्होंने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से किया। उन्होंने रानी अहिल्याबाई होलकर के बारे में छात्रों को विस्तार से जानकारी देकर उनके आदर्शों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि ने रानी अहिल्याबाई होलकर के जन्म शताब्दी स्मृति अभियान के तहत आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए छात्रों के...