गाजीपुर, जून 1 -- गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर शनिवार को अहिल्याबाई होलकर की 300 वीं जयंती जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय की अध्यक्षता में मनाई गई। इस दौरान पूर्व में आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा काशी क्षेत्र किसान मोर्चा अध्यक्ष काशी प्रसाद तिवारी ने कहा कि अहिल्याबाई होलकर सामान्य परिवार में पैदा होने के बाद भी उनका जीवन चरित्र, कार्य व्यवहार 300 वर्ष बाद भी जीवंत व प्रासंगिक है। निश्चित रूप से वह देश की धार्मिक, राजनैतिक, सामाजिक तथा सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की धरोहर है। पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि अहिल्याबाई होलकर समाज सेवा और नारी सशक्तिकरण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण व अनेकों उल्लेखनीय कार्य किया और उनके कार्यों को आदर्श मानकर प्रधानमंत्...