शाहजहांपुर, मई 31 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। गांधी भवन में शनिवार को लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी जयंती समारोह श्रद्धा, सम्मान और प्रेरणा के माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन पूथ ब्रिगेड (भारत) की शाहजहांपुर शाखा के तत्वावधान में किया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया और लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर को पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि देवी अहिल्याबाई होल्कर भारतीय इतिहास की अद्वितीय, न्यायप्रिय, धर्मनिष्ठ एवं लोककल्याणकारी शासिका थीं। वे एक आदर्श बेटी, पत्नी, पुत्रवधू, मां और शासिका के रूप में समाज के लिए प्रेरणा हैं। उनके 29 वर्षों के शासनकाल (1766-1795) में जनता की भलाई और धार्मिक सहिष्णुता को सर्वोच्च प्राथमिकता मिली। वित्त मंत्री ने घोष...