गिरडीह, जून 2 -- गांडेय, प्रतिनिधि। अहिल्यापुर पुलिस ने अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के रसनजोरी पंचायत के बेलाटांड़ हटिया से शनिवार शाम छापामारी कर तीन बाइक चोर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बाइक चोरों में जोगनियाटांड़ गांव के 30 वर्षीय राहुल मिश्रा, मरगोमुडां गांव के 20 वर्षीय मंतोष भोक्ता और जोगनियाटांड़ गांव के 24 वर्षीय टुनटुन राय शामिल हैं। पुलिस ने तीनों बाइक चोर के खिलाफ 16/25 के तहत मामला दर्ज करते हुए तीनों चोर को रविवार को गिरिडीह जेल भेज दिया। उक्त जानकारी रविवार को अहिल्यापुर थाना परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में गिरिडीह एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने दी। बता दें कि गिरफ्तार चोरों में राहुल मिश्रा एक आदतन चोर है। गिरफ्तार चोरों में राहुल मिश्रा के खिलाफ अहिल्यापुर थाना में 46/2020 के तहत 10 अक्टूबर 2020, 21/2024 के तहत 5 जून 2024, 90...