गोपालगंज, जून 17 -- फुलवरिया,एक संवाददाता। श्रीपुर थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव में मंगलवार को एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मौत के बाद शव को बाइक से लाकर झाड़ी में फेंक रहे उसके पति को पुलिस ने हरिहरा गांव के समीप से पकड़ लिया। मृतका अहिरौली गांव निवासी अरविंद यादव की 27 वर्षीया पत्नी सुमन देवी थी। उसकी मौत की सूचना के बाद मायके वाले पहुंचे। स्थानीय लोगों के अनुसार, सोमवार की रात किसी बात को लेकर सुमन देवी का विवाद सास व गोतनी से हुआ था। शोर-शराबा सुनकर पड़ोसियों ने बीच-बचाव किया था। मामला शांत होने के बाद सुमन कमरे में चली गई और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। अगले दिन सुबह अरविंद यादव बाइक से किसी सहयोगी के साथ यह कहते हुए निकला कि सुमन की तबीयत खराब है। इसी दौरान पुलिस को किसी से सूचना मिली कि हरिहरा गांव के समीप दो युवक एक ...