बक्सर, सितम्बर 15 -- अहिरौली में नाली निर्माण के विवाद में गोलीबारी और पथराव, महिला घायल बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। औद्योगिक थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव में सोमवार को नाली और गली के निर्माण को लेकर ठेकेदार और स्थानीय लोगों के बीच जमकर विवाद हुआ। मामला पथराव व गोलीबारी तक पहुंच गया। इस घटना में एक महिला घायल हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक बुलेट और एक कारतूस बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अहिरौली के वार्ड नंबर 38 में नगर परिषद की तरफ से आरसीसी नाली और गली के निर्माण का काम चल रहा था। इसी दौरान दो पट्टीदारों के बीच जमीन को लेकर विवाद हो गया। इधर, स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए निर्माण कार्य रोक दिया था। लेकिन, सोमवार को ठेकेदार निर्माण कार्य शुरू कराने पहुंचा। इस पर स्थानीय लो...