बक्सर, सितम्बर 19 -- रामलीला अहिल्या उद्धार व कालीदह लीला का मंचन देख दर्शक झूम उठे महर्षि विश्वामित्र सहित श्रीराम और लक्ष्मण पहुंचे जनकपुर धाम फोटो संख्या- 18, कैप्सन- शुक्रवार को रामलीला मंच पर आयोजित कृष्ण लीला में मंचन करते कलाकार। बक्सर, निज संवाददाता। रामलीला समिति के तत्वाधान में रामलीला मंच पर चल रहे विजयादशमी महोत्सव में छठें दिन शुक्रवार को रामलीला में जनक सत्कार प्रसंग का दिव्य मंचन हुआ। जिसमें दिखाया गया कि भगवान श्रीराम द्वारा ताड़का, मारीच और सुबाहु वध के बाद धर्म की स्थापना हुई। वहीं, दिखाया गया कि परशुराम, राजा जनक और रावण सभी शंकर के भक्त हैं। तीनों कैलाश पर्वत पर पहुंचे। जहां शंकरजी की समाधि टूटने पर उन्होंने पूछा हमलोग आपकी आराधना करते हैं, आप किसका ध्यान करते हैं? तब शंकर जी ने कहा कि मेरा यह धनुष ले जाओ। जो इसे तोड़ ...