बक्सर, जनवरी 3 -- पेज-03 के लिए बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। औद्योगिक थाना की पुलिस ने अहिरौली पकवा घाट के पास गंगा के रास्ते शराब लेकर आ रहे तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। इनके पास से दस कार्टन शराब बरामद की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि शनिवार की भोर में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अहिरौली पकवा घाट पहुंची। कुहासे में टॉर्च जलाने पर वहां तीन लोग नजर आए, जिनमें से दो के सिर पर बोरा था। पुलिस को देख तीनों ने भागने का प्रयास किया। हालांकि तीनों को पकड़ लिया गया। दोनों बोरों से दस कार्टन शराब बरामद की गई। पुलिस ने तीनों धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में तीनों ने अपना नाम पवन चौबे पिता स्व योगेंद्र चौबे, सोनू मांझी पिता नंद जी मांझी और मंटू मांझी पिता राधेश्याम मांझी बताया। तीनों अहिरौली के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक सोनू मांझी प...