मोतिहारी, जुलाई 13 -- चकिया,एसं। चकिया में कोर्ट के आदेश पर अहिरौलिया गांव में दल-बल के साथ कुर्क करने गई पुलिस के समक्ष वारंटी ने आत्मसमर्पण कर दिया। वहीं पुलिस वारंटी को न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेज दिया। गिरफ्तार वारंटी की पहचान उक्त गांव निवासी दुर्गा राय के रूप में बताई गई है। थानाध्यक्ष गौरव कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू की गई, उसी दौरान दुर्गा राय आत्मसमर्पण कर दिया जिसे हिरासत में ले लिया गया। पुलिस की कार्रवाई से फरार चल रहे प्राथमिकी अभियुक्त व वारंटियों में हड़कंप है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...