भभुआ, अगस्त 12 -- बोले भभुआ, अहिरांव मुख्य गली में जलजमाव से राहगीर हो रहे परेशान चनकी, बरली, अमांव, लेवाबांध, भीतरीबांध सहित कई गांव के लोग हैं आते-जाते अधिकारी व जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाने के बाद भी समस्या का नहीं हुआ समाधान रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के खरेंदा पंचायत क्षेत्र के अहिरांव गांव की मुख्य गली में जलजमाव की समस्या से यहां के ग्रामीण व इस रास्ते से राह तय करने वाले राहगीर परेशान हैं। गांव की गली में घुटनाभर पानी जमा है। इससे ग्रामीणों को गांव से बाहर जाने व आने में परेशानी हो रही है। ग्रामीण बताते हैं कि वह इस समस्या को पिछले तीन वर्ष से झेल रहे हैं। आमजनो द्वारा अधिकारियों से गुहार लगाई गई। जनप्रतिनिधियों से कहा गया लेकिन, किसी ने इस समस्या का समाधान नहीं किया। बताया गया है कि सरकारी जमीन पर कुछ ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण...