भभुआ, मई 31 -- जलनिकासी के लिए नाली का निर्माण नहीं, आवागमन में हो रही परेशानी किसानों को उपज लेकर घर लौटने व ग्रामीणों को बाजार जाने में दिक्क्त (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के अहिरांव गांव की मुख्य गली में पिछले दो वर्षों से जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो रही है। लेकिन, इसके समाधान की दिशा में किसी स्तर पर पहल नहीं की गई। ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से गुहार लगाई, पर किसी ने उनकी नहीं सुनी। यही कारण है कि वह गंदे पानी से होकर अपने गांव व बाहर आ-जा रहे हैं। विद्यालय पढ़ने जानेवाले बच्चे भी शनिवार को इसी गंदे पानी होकर आ-जा रहे थे। किसान व पशुपालक भी मवेशियों का चारा लेकर इसी रास्ते अपने घर लौटते दिखे। अहिरांव के महेंद्र सिंह चंद्रवंशी, मन्नू बिंद, बरली के बलिराम पांडेय ने बताया कि जलजमाव के कारण सड़क टूट रही है। आसपास...