कानपुर, नवम्बर 27 -- चकेरी। अहिरवां में गुरुवार दोपहर को शॉर्ट सर्किट से एक मकान के कमरे में आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने आग को बुझाया। लेकिन आग से कमरे में रखा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। जाजमऊ फायर स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी राहुल नंदन ने बताया कि अहिरवां के संजीव नगर निवासी अंजनी सिंह के मकान में गुरुवार दोपहर को अचानक शॉर्ट सर्किट से कमरे में आग लग गई। कुछ देर बाद कमरे से धुआं निकलने पर लोगों को मकान के लोगों को जानकारी हुई। शोर मचने पर आस पड़ोस के लोगों ने पानी डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया। लेकिन, आग पूरे कमरे में रखे सामान में लग गई। कुछ देर बाद पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने करीब 20 मिनट में आग पर काबू पाया। लेकिन, आग से कमरे में रखा सारा सामान जल गया। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से कमरे में आग ...