कानपुर, मई 25 -- चकेरी। अहिरवां में चोरों ने फल के थोक विक्रेता के बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर नकदी और जेवर समेत 17 लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया। वारदात के वक्त पीड़ित रिश्तेदार के घर माता के जागरण में गया था। सुबह घर पहुंचने पर चोरी की जानकारी हुई। मौके पर पुलिस, फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड पहुंचा और छानबीन की। अहिरवां के सैनिक नगर निवासी शिवकुमार गुप्ता फल के थोक विक्रेता हैं। उनके अनुसार, शनिवार की रात वह परिवार के साथ विराट नगर में रिश्तेदार के घर माता के जागरण में शामिल होने गए थे। घर पर ताला लगा हुआ था। तभी देर रात चोर मेनगेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे और कमरे में लोहे की अलमारी को तोड़़ा। इसके बाद अलमारी में मंडी का पैसा, बच्चों की गुल्लक समेत साढ़े छह लाख रुपये और करीब 10.50 लाख के जेवर समेत 17 लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद...