कानपुर, दिसम्बर 4 -- कानपुर, मुख्य संवाददाता। सरकारी जमीन पर कब्जा करके प्लॉटिंग करने वालों का दुस्साहस देखिए। केडीए ने 55 करोड़ की अपनी जिस जमीन पर की जा रही प्लॉटिंग को कुछ समय पहले बुलडोजर से ढहा दिया था, जमीन के सौदागरों ने फिर से उस पर प्लॉटिंग करके दीवार खड़ी कर डाली। खतौनी तक में जो प्लॉट केडीए का था उस पर कब्जा जमा लिया। केडीए की भूमि बैंक जोन चार की प्रभारी अधिकारी डॉ. अर्चना शर्मा ने बुधवार को इसी जमीन पर न सिर्फ दोबारा बुलडोजर चलवाकर सारे निर्माण ढहा दिए बल्कि चेतावनी भी दे दी कि अगर फिर जमीन पर कोई निर्माण किया तो एफआईआर दर्ज कराएंगे। अहिरवां की अराजी संख्या 1296 पर कब्जा करके निर्माण किया जा रहा था। लगभग पांच हजार वर्ग मीटर जमीन पर पहले भी प्लॉटिंग की गई थी। केडीए ने जब ढहाया था तो पूरा निर्माण जमींदोज कर दिया था। अब दीवार खड...