कानपुर, मई 7 -- चकेरी। अहिरवां स्थित राजा मार्केट में चोरों ने एक ज्वैलरी की दुकान का चैनल और शटर तोड़कर करीब दस लाख के जेवर पार कर दिए। घटना के बाद व्यापारिक संगठन और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। वहीं, व्यापारियों ने रात में पुलिस की गश्त न होने और चौकीदार के न आने का आरोप लगाया। पुलिस ने छानबीन चोरों की तलाश शुरू की। अहिरवां के सदानंद नगर निवासी संतोष स्वर्णकार के अनुसार, उनकी घर से करीब 200 मीटर दूर जय मां वैष्णो ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। संतोष ने बताया कि मंगलवार की रात को वह रोज की तरह दुकान बंद कर घर चले गए थे। इसके बाद देर रात करीब 12 से एक बजे के बीच दो चोर आए और दुकान के बगल में बनी गैलरी में घुसे। फिर गैलरी की तरफ लगे चैनल और शटर को तोड़कर अंदर घुसे और दुकान में रखे सोने व चांदी के आभूषण ले गए। दूसरे दिन बुधवार की सुबह जब आस पड...