बदायूं, अक्टूबर 10 -- क्षेत्र के गांव अहिरबारा के किसान जयवीर सिंह ने अपनी फसल और खेत पर दबंग अतिक्रमण का आरोप लगाते हुए कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि पड़ोसी ने खेत की मेड़ तोड़कर कब्जा किया और फसल को नुकसान पहुंचाया, बावजूद शिकायत के कोई कार्रवाई नहीं हुई। जयवीर सिंह ने बताया कि अतिक्रमणकर्ता जानबूझकर खेत में कचरा डालते हैं, नाली खोलकर फसल में पानी छोड़ते हैं और उनके परिवार के जानमाल के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे केवल शांतिपूर्वक जीवन जीना चाहते हैं, लेकिन लगातार अतिक्रमण से उनका परिवार असुरक्षित है। उन्होंने प्रशासन से तुरंत उचित कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि सितंबर में भी उन्होंने उझानी कोतवाली पुलिस से शिकायत की थी। इसके बाद दिसव में संपूण्र समाधान में भी शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस क...