मोतिहारी, जुलाई 23 -- हरसिद्धि। हरपुरराय पंचायत के अहिरगावा स्थित भाजपा के महामंत्री राहुल कुमार तिवारी के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी की सभा की सफलता पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा के महामंत्री की। श्री तिवारी ने सांसद राधामोहन सिंह, जिलाध्यक्ष पवन राज, गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान सहित जिले के सभी विधायकों की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि इन सभी की मेहनत के कारण सभा ऐतिहासिक रही और इसमें हरसिद्धि के पार्टी कार्यकर्ताओं का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। बैठक में पार्टी के पंचायत अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, दिलीप गुप्ता, अनिल सिंह, वीरेंद्र प्रसाद, बच्चू यादव, नारायण प्रसाद, मुन्ना ठाकुर, राजू सिंह और उप मुखिया शेषबंधु गुप्ता सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने पीएम की सभा...