मुजफ्फरपुर, सितम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। अहियापुर के कोलूहा पैगंबरपुर से स्कूल के निकले के बाद लापता हुए 10वीं के दो छात्र आठ दिनों बाद झारखंड के जसीडीह में मिले। दोनों छात्र आपस में चचेरे भाई हैं। उनके पिता कपड़ा के व्यवसाय करते हैं। पुलिस ने दोनों को बरामद करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। एसडीपीओ टाउन टू विनीता सिन्हा ने बताया कि दोनों छात्र ने पुलिस को बताया है कि वे लोग स्कूल जाने के बजाय घूमने के लिए निकल गए थे। रुपये खत्म होने के बाद जसीडीह में एक जगह रुके थे। जहां से स्थानीय पुलिस की मदद से दोनों को बरामद कर लिया गया है। बता दें कि 11 सितंबर को दोनों छात्रों के परिजनों ने अहियापुर थाने में अपहरण की आशंका जताते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस दोनों छात्रों का सुराग ढूंढने के लिए लगातार तकनीकि व मानवीय स्रोतों से छान...