मुजफ्फरपुर, नवम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। अहियापुर थाना के अलग-अलग मोहल्ले से दो महिलाएं अपने दो-दो बच्चों के साथ गायब हो गई। पति ने महिला के प्रेमी पर अपहरण की आशंका जताते हुए अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। विजय छपरा इलाके से लापता महिला के पति ने पुलिस को बताया है कि उसकी शादी 2019 में हुई थी। दो बच्चे हैं। 18 नवंबर को पत्नी दोनों बच्चों के साथ घर से निकल गई। छानबीन में पता चला कि सीतामढ़ी के पवन नामक युवक से वह मोबाइल पर बात करती थी। दूसरी महिला के पति ने पुलिस को बताया है कि पत्नी एक बेटी और एक पुत्र के साथ 18 नवंबर की सुबह नौ बजे से गायब है। मोहल्ले की प्रीति नामक महिला उसे रेलवे स्टेशन पर छोड़कर आई थी। उससे पूछताछ करने पर वह पत्नी के बारे में कुछ नहीं बता रही है। अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर छानब...