मुजफ्फरपुर, जून 12 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर और ब्रह्मपुरा इलाके में एसडीपीओ टाउन टू विनीता सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर गांजा और शराब के साथ आधा दर्जन धंधेबाजों को पकड़ा गया है। धंधेबाजों की निशानदेही पर आगे की छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि एसडीपीओ टू को शिकायत मिली थी कि अहियापुर के बैरिया और ब्रह्मपुरा इलाके में कुछ मादक पदार्थ और शराब के धंधेबाज सक्रिय है। इसके बाद कार्रवाई की गई। एसडीपीओ ने बताया कि कार्रवाई पूरी होने के बाद गुरुवार को पूरे मामला का खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...