गया, अक्टूबर 4 -- गया जी-दाऊदनगर नेशनल हाईवे के अहियापुर मोड़ के पास शनिवार सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया। कोंच थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि मृतक महिला की उम्र लगभग 40 वर्ष के आसपास है और उसकी पहचान नहीं हो सकी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया गया और एनएमसीएच के शीत गृह में सुरक्षित रखा गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार महिला विक्षिप्त थी और कई दिनों से सड़क किनारे रह रही थी। उसकी मौत के कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...