मुजफ्फरपुर, जुलाई 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अहियापुर थाना के रसुलपुर वाजिद गांव में बुधवार की अहले सुबह छापेमारी कर पुलिस ने 60 कार्टन विदेशी शराब जब्त की है। इसमें स्थानीय शराब माफिया हनुमान सहनी उर्फ संजय सहनी को नामजद आरोपित बनाया गया है। हनुमान की गिरफ्तारी के लिए उसके घर पर पुलिस ने छापेमारी की, लेकिन उसका पूरा परिवार घर बंद कर फरार है। अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि मंगलवर की देर रात सूचना मिली थी कि रसुलपुर वाजिद गांव में हनुमान सहनी ने शराब की खेप मंगाई है, जिसे अपने घर के सामने परती जमीन में छिपाकर रखा है। सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। इसमें हरियाणा निर्मित 60 कार्टन विदेशी शराब जब्त हुई। थानेदार ने बताया कि हनुमान सहनी इलाके में छोटे कारोबारियों को शराब सप्लाई करता है। उसकी गिरफ्तारी के बाद पता चलेगा कि वह ...