मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 12 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर में 50 लाख रुपये से अधिक की शराब जब्त की गई है। शराब के साथ एक कंटेनर और दो पिकअप वैन भी जब्त हुई है। अहियापुर थाने की पुलिस ने सूचना के आधार पर मोहम्मदपुर चौक से गांव की ओर जाने वाली सड़क में छापेमारी की। रविवार सुबह छापेमारी के लिए पहुंची टीम को देखकर धंधेबाज शराब व गाड़ियों को छोड़कर मौके से फरार हो गए। अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि चार धंधेबाजों का नाम सामने आया है। सत्यापन के बाद उनके खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की जाएगी। बताया कि कंटेनर व दोनों पिकअप वैन पर 283 कार्टन शराब लदी थी। कंटेनर का नंबर उत्तर प्रदेश का है। शराब को चुनाव के दौरान खपाने की पुलिस ने आशंका जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...