मुजफ्फरपुर, अप्रैल 8 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अहियापुर थाने के भिखनपुर में सोमवार को पुलिस ने शशिकृष्ण हत्याकांड के फरार पांच आरोपितों के घर पुलिस ने कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की। घर के अंदर का सारा सामान ले गया। ग्रामीणों की मौजूदगी में पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की और इसका वीडियो भी बनाया। शशिकृष्ण की आपसी विवाद में गांव के 14 लोगों ने मिलकर हत्या कर दी थी। डीजे वाले रथ वाहन से शशिकृष्ण को कुचलकर मारा डाला था। पहले उसे तलवार से जख्मी किया गया, जब वह गिर गया तो उसके शरीर पर रथ चढ़ाकर रौंदा गया। घटना को लेकर उसके पिता कृष्ण कुमार ने अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। उन्होंने पुलिस को बताया था कि उसके घर के सामने थ्रेशर लगाकर गेहूं दौनी की जा रही थी। थ्रेशर से भूंसा आसैर गर्द गुबार उसके घर के अंदर जा रहा था। इसी बात को लेकर वि...