मुजफ्फरपुर, मई 26 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अहियापुर थाना के आयाचीग्राम मोहल्ला निवासी सर्जिकल मेडिसिन व सामान के व्यवसायी विकास कुमार दो दिनों से रहस्यमय ढंग से लापता हैं। उनके अपहरण की आशंका जताते हुए बड़े भाई कृष्ण भूषण सिंह ने अहियापुर थाने में एफआईआर कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि विकास का मोबाइल व पर्स घर पर ही छूटा है। थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि अपहरण की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है। सीसीटीवी और कॉल डिटेल रिपोर्ट के आधार पर सुराग ढूंढा जा रहा है। कृष्ण भूषण सिंह ने पुलिस को बताया है कि वह मूल रूप से वैशाली जिले के बलिगांव थाना के अग्रैल के निवासी है। विकास अपने परिवार के साथ आयाचीग्राम मोहल्ला में रहकर सर्जिकल गुड्स का व्यवसाय करता है। भाभो रूबी कुमारी ने शनिवार को साढ़े तीन बजे कॉल कर सूचना दी कि विकास का कु...