मुजफ्फरपुर, मार्च 5 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरोमाइल-मेडिकल रोड में पुराने जीरोमाइल चौक के पास बुधवार सुबह अज्ञात वाहन की ठोकर से ई-रिक्शा सवार पिता-पुत्री घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए एसकेएमसीच में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान अहियापुर थाने के भीखनपुर गांव के 45 वर्षीय मनोहर भगत की मौत हो गई। वहीं, उनकी पुत्री को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अहियापुर पुलिस ने मनोहर की पत्नी प्रतिमा देवी के बयान के बाद पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। प्रतिमा ने पुलिस को बताया कि भिखनपुर में पेट्रोल पंप के पास उनका मकान है। वहीं पर पति-पत्नी सतू की दुकान चलते थे। सुबह में मनोहर छोटी बेटी सोनी के साथ दरभंगा जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उनकी ई-रिक्शा में ठोकर मार दी। इस...