मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जलने से घायल अहियापुर थाने के दादर निवासी शत्रुघ्न राय की पत्नी 22 वर्षीय पत्नी नेहा कुमारी की सोमवार को मेडिकल में मौत हो गई। रविवार की दोपहर जलने के बाद परिजन उसका निजी अस्पताल में इलाज करा रहे थे। हालत बिगड़ने पर सोमवार को मेडिकल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मेडिकल ओपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला संदिग्ध होने के कारण मेडिकल ओपी पुलिस ने घटना की छानबीन के लिए अहियापुर थाने को सूचना दी है। इधर, मृतका के पिता वैशाली के महुआ थाने के शिरपुर निवासी रामबाबू राय ने मेडिकल ओपी पुलिस को बताया उसकी पुत्री की शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी। वह एक एक पुत्री की मां थी और फिलहाल गर्भवती थी। रविवार को सूचना मिली कि अलाव तापने के दौरान जल गई है। आज उसकी मौत ...