मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 24 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर थाना क्षेत्र के बड़ा जगन्नाथ गांव निवासी 28 वर्षीय सपना कुमारी का शुक्रवार को मेडिकल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले में सपना की मां गायघाट निवासी नीलम देवी ने अपनी बेटी की हत्या कर देने का आरोप दामाद पर लगाया है। उसने मेडिकल ओपी में बयान दर्ज कराया है। इसके बाद पुलिस ने मेडिकल से ही पति को हिरासत में ले लिया है। नीलम ने बयान में पुलिस को बताया कि उसने अपनी बेटी सपना की शादी 2019 में की थी। सपना को एक बेटा भी है। उसका पति समेत सुसराल वाले उसके साथ अक्सर मारपीट करते थे। शुक्रवार को सूचना मिली कि सपना को करंट लग गया है। मेडिकल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद वह मेडिकल पहुंची, लेकिन तब तक सपना की मौत हो गई थी। मेडिकल ओपी प्रभारी राजकुमार गौतम ने बताया कि संदिग्ध स्थिति...