मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर थाने के छीट भगवतीपुर गांव की एक नवविवाहिता का शनिवार की देर रात संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। महिला को बेहोशी की हालत में रात करीब दस बजे एसकेएमसीएच की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था। भर्ती होने के कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद ससुराल वाले अस्पताल में ही शव छोड़कर फरार हो गए। सूचना पर रविवार सुबह मेडिकल पहुंचे मृतका के पिता मो. मजीद ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। मृतका छीट भगवतीपुर गांव के मो. सिराज की पत्नी रोशनी खातून(20 वर्ष) थी। मामले में मृतका के पिता नगर थाने के पुरानी बाजार सत्यनारायण गली निवासी मो. मजीद ने दहेज के लिए बेटी की हत्या मामले में दामाद और उसके परिवार के लोगों को आरोपित...